Trending Quiz : इंसान कितनी दूरी तक देख सकता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2373174

Trending Quiz : इंसान कितनी दूरी तक देख सकता है?

Trending Quiz : इन दिनों इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के रोचक सवालों और जवाबों ने काफी लोकप्रियता प्राप्त कर ली है. कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी में ये क्विज अहम भूमिका निभा रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लाए हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकते हैं.

 

Questions How far can a human see clearly

General Knowledge Trending Quiz : क्विज़ एक ऐसा तरीका है जिसे अब स्कूलों और कॉलेजों में एक खेल की तरह अपनाया जाने लगा है. इसके दिलचस्प सवाल लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं. इस समय इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों और उनके जवाबों की काफी खोज हो रही है. अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके उत्तर लेकर आए हैं, जो आपकी तैयारी में बहुत सहायक हो सकते हैं.

 

सवाल 1 - कौन सा जानवर है जो भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है?
जवाब 1 - चूहा भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है.

सवाल 2 - अजंता की गुफाएं किस राज्य में स्थित है?
जवाब 2 - अजंता की गुफाएं महाराष्ट्र में स्थित है.

 

सवाल 3 - भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा बारिश होती है?
जवाब 3 - भारत के मेघालय में सबसे ज्यादा बारिश होती है.

सवाल 4 - गाय का सबसे पसंदीदा रंग कौन सा है?
जवाब 4 - गाय का सबसे पसंदीदा रंग हरा है.

 

सवाल 5 - दुनिया की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है?
जवाब 5 - दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा है.

सवाल 6 - कौन सा जीव है जो अपने जीभ से नहीं बल्कि अपने पैरों से स्वाद लेता है?
जवाब 6 - तितली जीभ से नहीं बल्कि अपने पैरों से स्वाद लेती है.

 

सवाल 7 -  इंसान कितनी दूरी तक साफ देख सकता है?
जवाब 7 -  वॉर्बी पार्कर (warbyparker.com ) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, मनुष्य की दृष्टि सीमा अनंत है, इसलिए ऐसी कोई अधिकतम दूरी नहीं है जिसे कोई मनुष्य देख सके. हालांकि, साफ रात्रि आकाश और बिना किसी रुकावट के, नग्न आंखें पृथ्वी से लगभग 3 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर ट्राइएंगुलम आकाशगंगा को देख सकती हैं. इस आकाशगंगा को कभी-कभी पृथ्वी पर लोगों द्वारा देखी जा सकने वाली सबसे दूर की वस्तु माना जाता है.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

(https://www.warbyparker.com/learn/how-far-can-the-human-eye-see#:~:text=The%20eyesight%20range%20of%20humans,people%20on%20Earth%20can%20see.)

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news